जिला चिकित्सालय मंडला में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का कार्यक्रम मनाया गया

15

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जिला चिकित्सालय मण्डला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका जन्म उत्सव हेतु स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा नवजात बालिकाओं के वस्त्र एवं प्रसूता माताओं को पोषण एवं स्वच्छता किट बांट कर समाज में बालिकाओं के महत्व को लोगों तक पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में प्रत्येक नवजात बालिकाओं को स्तनपान करवाने के महत्व और उसके सही तरीके को उनकी माताओं को अवगत कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी एवं सहायक संचालक लीना चौधरी द्वारा प्रत्येक माताओं से इस विषय पर चर्चा की गई एवं उन्हें स्तनपान का सही तरीका भी बताया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजु कछवाहा, ममता साहू, बबीता अधिकारी, पी.एल.वी. अनीता तिवारी, शिखा श्रीवास्तव द्वारा भी बच्चों की माताओं को बेबी किट, पोषण एवं स्वच्छता किट को उत्साह पूर्वक वितरित किया और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय धुर्वे से उस वार्ड को लाडली वार्ड घोषित करने के लिये आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से स्टाफ नर्स, मण्डला परियोजना महिला एवं बाल विकास से पर्यवेक्षक सध्या बाजपेयी, कार्यकर्ता पंचेश्वरी चौरसिया, रजनी गौतम, निशा पटैल, अनुरागिनी चौरसिया, प्रतिमा सिंधिया, वन स्टॉप सेंटर से प्रशासक मधुलिका उपाध्याय, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता हरिशकर कछवाहा, आरती वरकडे कार्यक्रम में शामिल रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:48