असंगठित क्षेत्र व निर्माण श्रमिकों की शिविर का आयोजन…

48

 

दैनिक रेवाचंल टाइम्स – बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने असंगठित क्षेत्र व निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण और योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिले में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित मजदूरों को श्रमिकों के दो वर्गों की जैसे असंगठित क्षेत्र व निर्माण क्षेत्रों के श्रमिक के प्रकार, पंजीयन व श्रम विभाग के योजनाओं व प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी गई उपस्थित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड व सरल बिजली की सुविधा प्रदान की गई । उपस्थित श्रमिकों में से 188 श्रमिक ऐसे थे जिनका पंजीयन नहीं था। जिनमें से नगर परिषद क्षेत्र के 35 व ग्रामीण क्षेत्र के 153 श्रमिकों को आवेदन व पंजीयन की जानकारी दी गई।
कैंप के दौरान आयुष विभाग के आर्युवेदिक डॉक्टर टीम ने 151 लोगों को जांच के उपरांत दवा वितरण की। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 87 मजदूरों की जांच कर ईलाज किया गया एवं दवाईयां प्रदान की गई।
मौके पर कलेक्टर विकास मिश्रा, राकेश चौधरी अध्यक्ष मजदूर संघ जिला डिंडौरी, श्रम निरीक्षक नीरज, डॉ. रमेश मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका से अशोक दीक्षित, आयुष अधिकारी संतोष परस्ते, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार सुश्री श्वेता, सुरेन्द्र शुक्ला एवं नगर पालिका का समस्त स्टाफ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.