थाना महाराजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 127.8 लीटर कीमती करीब 1,17,880/- के साथ एक गिरफ्तार

45

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही- रेड में लगभग 128 लीटर शराब जब्त

थाना महाराजपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वही जानकारी के अनुसार दिनाँक 21 जुलाई 2025 को थाना महाराजपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानादेही निवासी विवेक उर्फ विक्की नंदा ने अपने किराये के मकान में अवैध रुप से विक्री करने के उद्देश्य से विदेशी शराब रखा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महाराजपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गईं ।टीम द्वारा बताए स्थान ग्राम मानादेही विक्की नंदा के किराये के घर पर घेराबंदी कर तलाशी ली गई जिसमें विदेशी शराब अवैध रूप से मिला जिसे आरोपी ने बिक्री करने के उद्देश्य से रखा था। तलाशी पर गोवा कंपनी की विदेशी शराब 03 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50 पाव एवं 01 आधी खुली पेटी मे 24 पाव कुल 174 पाव कुल 31.32 लीटर, मेकडावल विदेशी शराब की 06 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 पाव कुल 288 पाव, कुल 51.84 लीटर मेकडावल नं. 01 रम विदेशी शराब की 03 पेटी प्रत्येक पेटी मे 12 बाटल कुल 36 बाटल कुल 27 लीटर मेकडावल नं. 01 की 01 पेटी 48 पाव 8.64 लीटर, मेकडावल नं. 01 विस्की 750ml बाटल की 01 पेटी 9 लीटर इस प्रकार कुल 127.8 लीटर विदेशी शराब जिसकी कुल अनुमानित क़ीमत 1,17,880 रूपये हैं आरोपी के कब्जे से जब्त कर शराब के संबंध में पूछताछ की गईं जिसने एक अन्य व्यक्ति की संलिप्त के बारे में जानकारी दी तथा उसके लिए शराब बेचना बताया प्रकरण में उसे भी आरोपी बनाया गया हैं। थाना महाराजपुर में दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.