मंडला पुलिस के सभी थानों में नशे से दूरी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुआ चौपाल का आयोजन

31

स्कूलों में आयोजित हुई निबंध लेखन

रेवांचल टाईम्स – मंडला, कला वीथिका केंद्र मंडला में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत कलाकारों ने पेंटिंग- पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने निरीक्षण कर की सराहना

थाना टिकरिया में ‘नशे से दूरी जरूरी है’ अभियान के तहत शपथ समारोह

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान — एकजुट होकर नशे के खिलाफ जागरूक समाज की पहल

“नशा केवल एक आदत नहीं, बल्कि भविष्य को निगलने वाली आग है।”
इसी चिंतन को केंद्र में रखते हुए, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिलेभर में “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान (15 से 30 जुलाई 2025) के अंतर्गत मंडला जिले में थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों, शपथ समारोहों एवं प्रेरणात्मक संवादों की श्रृंखला चल रही है।

👉🏻 थाना टिकरिया में पुलिस स्टाफ एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शपथ समारोह आयोजित किया गया। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और अपने गांव, मोहल्ले व परिवार में युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। थाना प्रभारी ने कहा, “अगर आज की पीढ़ी नशे से लड़ेगी, तो कल समाज सशक्त होगा।”

👉🏻 थाना खटिया द्वारा ग्राम मोचा की शालाओं में लगभग 180 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में बताया गया। एसडीओपी नैनपुर श्री मनीष राज द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “स्वस्थ शरीर और स्पष्ट सोच ही जीवन की असली पूंजी है, और नशा इन्हें छीन लेता है।” इसके बाद सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली।

👉🏻 थाना बिछिया ने बस स्टैंड, उत्कृष्ट महाविद्यालय व विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित कर वाहन चालकों व विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्हें बताया गया कि नशा केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है।

👉🏻 थाना नैनपुर के नेतृत्व में अतरिया स्कूल में नशा मुक्ति विषय पर संवाद और प्रेरणा दी गई। थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजालदा एवं शिक्षक श्री नरेश चौधरी ने विद्यार्थियों को उनके जीवन के उद्देश्यों को याद दिलाते हुए कहा – “नशा भ्रम है, शिक्षा समाधान है।”

👉🏻 थाना बीजाडांडी द्वारा ग्राम कालपी के सीएम राइस स्कूल में छात्रों को बताया गया कि एक विद्यार्थी का सबसे बड़ा कर्तव्य है अपने परिवार और समाज को रोशनी दिखाना। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने गांव में “नशा मुक्त युवा” अभियान चलाएंगे।

👉🏻 थाना मवई द्वारा ग्राम परसाटोला में ग्रामीणों को नशे के स्वास्थ्य, सामाजिक और कानूनी परिणामों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2025 की जानकारी दी गई।

मुनू स्कूल में बच्चों को गंभीर बीमारियों व जीवन की बर्बादी के उदाहरण देकर समझाया गया कि कैसे नशा जीवन की गाड़ी को पटरी से उतार सकता है।

🔹 जनभागीदारी से ही बनेगा “नशा मुक्त समाज”

यह अभियान केवल पुलिस, प्रशासन, एक व्यक्ति या समाज की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी का आह्वान है। बच्चों, युवाओं, शिक्षकों, चालकों, ग्राम रक्षा समितियों और हर जागरूक नागरिक को यह समझना होगा कि नशे के खिलाफ लड़ाई घर से शुरू होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.