डिंडोरी में बारिश का कहर: तालाब में डूबने से मासूम दिव्यांग और बुजुर्ग की मौत

124

डिंडोरी। प्रदेशभर में जारी भारी बारिश का असर अब जनजीवन पर भारी पड़ने लगा है। डिंडोरी जिले में बारिश से लबालब भरे तालाब दो जिंदगियों को निगल गए। अलग-अलग घटनाओं में एक आठ वर्षीय दिव्यांग बालक और एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पहली घटना समनापुर थाना क्षेत्र के मुड़की गांव की है, जहां मंगलवार को एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया और अचानक फिसलकर पानी में जा गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

वहीं दूसरी घटना शाहपुर क्षेत्र से सामने आई, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण रास्ते में पानी भर गया था और बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ने से वह सीधे तालाब में गिर गए।

दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से भी जलस्रोतों के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

डिंडोरी सहित कई आदिवासी अंचलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, और ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना अब प्राथमिकता बन गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.