शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदी के केन्द्राध्यक्ष कमलेश तिवारी को हटाने छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर व डीईओ से की लिखित शिकायत…

66

 

दैनिक रेवाचंल टाइम्स – डिण्डौरी, जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदी के केन्द्राध्यक्ष कमलेश तिवारी को हटाने छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर व डीईओ से लिखित शिकायत की है। शिकायत पत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम समस्त आवेदक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र. 751030 शाउमावि करौंदी के हैं। यह कि परीक्षा के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष कमलेश तिवारी द्वारा हम परीक्षार्थियों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। हमें भयभीत करना एवं मानसिक तनाव पैदा करना, हर 2 मिनट में चिल्लाते रहते हैं। तीन घण्टे तक टॉयलेट न जाने देना इनका कार्य व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण हम सभी परीक्षार्थी भयभीत एवं तनावग्रस्त हो जाते हैं। जिसके कारण प्रश्न पत्र सुचारू रूप से हल नहीं कर पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे भविष्य को देखते हुए केन्द्राध्यक्ष कमलेश तिवारी के स्थान पर अन्य केन्द्राध्यक्ष को नियुक्त किया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.