कोई नया टैक्स नहीं लेगी सरकार, गरीब,युवा,अन्नदाता और नारीशक्ति से लेकर बच्चों तक के लिए खुला सौगातों का पिटारा: डॉ अभिलाष पांडे
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट 2025 को लेकर विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने दी प्रतिक्रिया
दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर भोपाल,12 मार्च।मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज वर्ष 2025 के लिए विधानसभा में मध्यप्रदेश सरकार का बजट पेश किया जिसमें उन्होंने राज्य में नए आईआईटी कॉलेज की घोषणा की, साथ ही बजट में 3 लाख नौकरियों के साथ छात्रों और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए गए.
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ने साल 2025-26 का राहत भरा बजट पेश किया है.इसमें बुजुर्गों से लेकर बच्चों, महिलाओं, किसानों सभी का ख्याल माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने रखा है.करोड़ों लाडली बहनों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों अटल पेंशन योजना से जोड़ेगी. इसके अलावा लाडली बहना के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से भी जोड़ा जाएगा.
बजट में जबलपुर को अनेक सौगात,उत्तर मध्य विधानसभा को मिलेगा सीधा लाभ: डॉ अभिलाष पांडे
डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि बजट में जबलपुर के लिए स्मार्ट सिटी 2.0, उच्च न्यायालय भवन, विश्वविद्यालयों के लिए ब्लॉक ग्रांट समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सरकार ने फंड आवंटित किया है जिसका सीधा लाभ उत्तर मध्य विधानसभा को मिलेगा, एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कृषि और निवेश को बढ़ाने के सारे प्रयत्न इस बजट में किए गए हैं. कृषि हो, सिंचाई हो, एग्रीकल्चर के साथ एलाइड सेक्टर हो या ग्रामीण विकास हो या शहरी विकास हो, इसमें ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं.किसानों के लिए, युवाओं के लिए और गरीबों के कल्याण के लिए या बजट निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए, विकसित मध्यप्रदेश का बजट है. यह बजट प्रदेश के विकास को और जनकल्याण को नई गति दे रहा है और नई दिशा भी दे रहा है.
