ट्वेटा ने किया जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात टीम दिव्यांग छात्रा द्रोपती को लेकर दिल्ली में है ..

18

रेवांचल टाइम्स – गत दिवस ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने अपने शिक्षक साथियों के साथ जनजातीय कार्य विभाग केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके से उनके दिल्ली निवास में मुलाकात कर उनके जन जातीय कार्य विभाग का केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्हें ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की कार्य शैली से अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में ट्राइबल के बच्चों के कल्याण के लिए और बेहतर कार्य करने की बात की। साथ ही उनसे एम पी के शिक्षकों की पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी व वरिष्ठता के सम्बन्ध में मांग रखी। उन्होंने अवगत कराया कि आपके ट्राईबल मिनिस्टर भी मेरे ही संसदीय क्षेत्र के विधानसभा से आते हैं तो निश्चित रूप से ट्राईबल विभाग की जो भी समस्याएं होंगी हम सब मिलकर उसका निराकरण करेंगे। उन्होंने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर खुलकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही मंडला का दौरा करेंगे। जब उनकी नजर दोनों हाथों से दिव्यांग द्रोपती के हाथ पर पड़ी तो उन्होंने उस पर विस्तृत चर्चा की । जब उन्हें ज्ञात हुआ कि द्रोपती पैरों से लिखकर कक्षा 10की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है तो उन्होंने द्रोपती के हिम्मत और लगन की सराहना की उन्होंने ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की भी प्रसंशा की कि वह उसके कृत्रिम हाथ लगवाने और निष्क्रिय हाथ की सर्जरी के साथ अन्य सहयोग के लिए आगे आया है। द्रोपती के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन देते हुए द्रोपती को तत्काल ₹5000 की नगद राशि प्रदान की। उल्लेख है कि ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्रोपती के बाएं कंधे पर कृत्रिम हाथ लगवाने और दाएं हाथ में प्लास्टिक सर्जरी के जरिए सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है इसी के चलते ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की टीम प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंगौर की अगुआई में दिल्ली में है और कई ब्रांडेड कंपनियों से सम्पर्क कर रही है। इसी बीच सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ललित चौधरी से भी कंसल्ट किया। इसके लिए बॉम्बे हॉस्पिटल मुंबई में भी प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर मुकुंद धाटे से भी 21जून का अपॉइंटमेंट लिया हुआ है। फिलहाल टीम ने एक कॉस्मेटिक हैंड का ऑर्डर दिल्ली में कर दिया है जो नॉन फंक्शनल होगा ताकि द्रोपती उसे लगाकर अभ्यास कर सके इसके बाद फंक्शनल 3 डी हैंड लगेगा। द्रोपती के घर में आधुनिक कमोड टॉयलेट बनने का काम भी शुरू हो गया है। दिल्ली विजिट में ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल, रजनी तिग्गा, द्रोपती धुर्वे और द्रोपती की मां यशोदा धुर्वे साथ हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.