जिलास्तरीय अंतर महाविद्यालय कबड्ड़ी (पुरुष) प्रतियोगिता में नैनपुर महाविद्यालय बना विजेता

18

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग खेल कलेण्डर 2024-25 के अनुसार शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर द्वारा जिला स्तरीय अन्तर महाविद्यालयीन कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के संरक्षण में, प्रशासनिक अधिकारी प्रो एम के बघेल एवं डॉ ज्योति सिंह तथा क्रीड़ा प्रभारी डॉ आर एस धुर्वे के मार्गदर्शन में, क्रीड़ाधिकारी डॉ रवि यादव के संयोजन में किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जभास अध्यक्ष दामोदर झरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में सलमान कुरैशी एस आई नैनपुर थाना, जभास सदस्य अजय नवेरिया, दिनेश पटेल उपस्थित थे। यहाँ मंडला, बम्हनी बंजर, भुआ बिछिया, अंजनिया, मवई, नारायणगंज व नैनपुर महाविद्यालय की कुल सात कबड्डी दलों ने सहभागिता की। फाइनल रोमांचक मुकाबला नैनपुर महाविद्यालय एवं पी एम कॉलेज ऑफ एक्सलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के मध्य खेला गया। जिसमें नैनपुर महाविद्यालय ने मंडला को 15 – 9 अंकों के अंतर से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दस्तावेज सत्यापन व प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु डॉ कुलभूषण रजक, श्रीमती विमला वलके, मनीष साहू व मान सिंह मरावी ने विशेष सहयोग प्रदान किये। नैनपुर को विजयश्री हासिल करने में दल के कोच पूर्व खिलाड़ी राहुल विश्वकर्मा व राजकुमार कुलस्ते का विशेष योगदान रहा। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नैनपुर का छात्र चंद्र शाह मरावी को मिला। इस अवसर पर डॉ जे एस उर्वेती, डॉ राजेश मासतकर, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ दीप्ति तोमर, प्रो रविन चौहान, डॉ नरेंद्र रहांगडाले, डॉ. निगहत खान, डॉ संजीव सिंह, रश्मि जैन, देवेंद्र गोठरिया, रमेश चौहान, सुधा कमरे, मानसिंह मरावी विनोद ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, महेश सोनी, अमित सेन, रिया अवधवाल, अमित यादव, किरण बाई, तारा बाई व समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.