ग्राम पंचायत धुर्रा मे निर्माण में एस्टीमेट मे तय मापदंडो का नहीं हुआ पालन ठेकेदार नवीन गवले ने लगाए आरोप निर्माण कार्यों में सरपंच सचिव श्याम लाल यादव उपयंत्री राजाराम पटेल ने जमकर मचाया भ्रष्टाचार
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में एक और सरकार मनरेगा में क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और विकास को ध्यान में रखते हुए भरपूर राशि उपलब्ध करा रही है परंतु वर्तमान में मनरेगा योजना क्षेत्र विकास से कोसों दूर मात्र कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारी और अवैध ठेकेदारों के विकास तक सीमित हो गई है मनरेगा भ्रष्टाचार का जिले में दूसरा नाम हो गया है ताजा मामला जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धुर्रा का है जहां के ठेकेदार कबीर ट्रेडर्स द्वारा आरोप आरोप लगाते हुए बताया गया कि मेरे द्वारा चेक डैम का निर्माण कार्य कराया गया था जिसका मुझे 7 लाख 3 हजार 466 रुपए का भुगतान किया जा चुका है पर शेष राशि सरपंच चंदाबाई सचिव श्याम लाल यादव रोजगार सहायक प्रवीण गवले द्वारा मां भवानी स्टोन क्रशर के नाम से 4 लाख 63 हजार का बिल लगाकर फर्जी भुगतान कर लिया गया है और मुझे आजकल आजकल कर कर मुझे ग्राम पंचायत के चक्कर लगवाए जा रहा है और मेरा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत मैंने जनपद के मुख्य कार्यपाल अधिकारी को शिकायत किया है इसके बावजूद भी मुझे भुगतान नहीं किया जा रहा है कबीर ट्रेडर्स के ठेकेदार नवीन गवले ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसके पहले भी पुलिया निर्माण कार्य में सरपंच सचिव उप यंत्री द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें बोल्डर पत्थर डालकर पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया है जिसके चलते पुलिया से भी पानी का रिसाव होने लगा है और ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के नाम पर भी जमकर जमकर भ्रष्टाचार मचाया गया है और फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है ग्राम पंचायत में सिर्फ नाम के लिए नाली का गड्ढा खोदा गया है और फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित जनपद के अन्य जिम्मेदारों की आपसी साठगाठ के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ग्राम पंचायत में तय एस्टीमेट को दरकिनार कर कार्य करवाया गया है ग्राम पंचायत निर्माण कार्य मे सरपंच सचिव उपयंत्री द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार लगातार मचाया जा रहा है और सूत्र बताते हैं कि ग्राम पंचायत में जब से सचिव श्याम लाल यादव पदस्थ हुए हैं भ्रष्टाचार और ज्यादा जमकर बढ़ गया है वैसे तो सभी जानते हैं कि सचिव श्याम लाल यादव हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं जिस भी ग्राम पंचायत में इन्होंने अपनी सेवाएं दी भ्रष्टाचार कभी रुकने का नाम नहीं लिया भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड सचिव आखिरकार ग्राम पंचायत धुर्रा मे कब तक चलता रहेगा यूं ही भ्रष्टाचार यह तो अपने आप में एक अहम सवाल हैं