निर्माण के आठ माह पूर्व सरपंच सचिव ने निकाली ली राशि,मौके से गायब सड़क,फर्जी बिल लगाकर निकाले एक लाख अस्सी हजार
ग्राम पंचायत भुसंडा का मामला
सरपंच के परिवार वाली फर्म को किए जा रहे सालों से भुगतान
रेवांचल टाईम्स – बजाग करंजिया विकासखंड की ग्राम पंचायत भुसंडा रैयत में सीसी सड़क के निर्माण में सरपंच सचिव के द्वारा सड़क निर्माण के महीनो पूर्व शासकीय राशि आहरण करने का मामला सामने आया है सड़क का निर्माण शुरू हुआ ही नहीं और आठ माह पहले से सरपंच सचिव ने सरकारी पैसों की होली खेलना शुरू कर दी।मामला चौकाने वाला यह है की मौके में सड़क ही नही बनी और भारी भरकम बिल लगाकर राशि का बंदरवाट करना सरकारी राशि में अमानात में खयानात करने जैसा है ग्राम पंचायत भुसंडा रैयत के बंजरटोला में स्थित मनीराम के घर से प्रायमरी शाला तक पंच परमेश्वर मद से सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है जिसकी लागत चार लाख तिरसठ हजार रुपए हैं हैरानी की बात तो यह है की सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति अगस्त 2021 को मिल चुकी हैं बाबजूद इसके ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस सड़क का निर्माण शुरू नही हो सका। जबकि यह मार्ग प्रायमरी स्कूल के बच्चो के लिए शाला जाने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग हैं और ऊबड़ खाबड़ होने के साथ ही कीचड़ हो जाने से बरसात के दिनो मे इस मार्ग पर स्कूली छात्रों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव ने उक्त मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ दर्शाकर आठ माह पहले से अस्सी हजार , साठ हजार,और उन्नीस हजार के क्रमश :तीन बिल लगाकर कुल राशि लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा की रकम आहरित कर ली। आठ माह पूर्व इस मार्ग पर तीस ट्राली मुरूम डालना दर्शाकर उन्नीस हजार, निकाले गए।इसके बाद छह माह पूर्व अक्टूबर 2023 को अस्सी हजार का बिल लगाकर चार ट्रक गिट्टी डालना दर्शाया गया ,और बीस ट्राली रेत का साठ हजार का बिल लगाकर राशि का बंदरवाट किया गया । इनमे से एक बिल अभिलाषा ट्रेडर्स के नाम से खुद सरपंच के परिवार वालों का बताया गया। जबकि मौके पर सिर्फ दो तीन ट्राली ही मटेरियल पड़ा हुआ है इस कार्य को लेकर सरपंच सचिव की मंशा क्या है ये तो वो ही जाने ।परंतु सवाल यह है की वर्षो से सड़क निर्माण शुरू नही होना जनपद के अधिकारी और तकनीकी अमले पर सवालिया निशान लगाता है
इनका कहना है…
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई हैं में दिखवाता हूं आर एस कुशवाहा सीईओ जनपद करंजिया