Basant Panchami 2025: शनिदेव करेंगे बसंत पंचमी पर नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों की होगी चांदी

4

सनातन धर्म में बसंत पंचमी के पर्व का विशेष महत्व माना गया है। यह पर्व प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से साधक को तेज बुद्धि और कार्यकुशलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी 2025, रविवार को पड़ रही है।

इस वर्ष की बसंत पंचमी और भी ख़ास होने वाली है क्योंकि इस दिन शनिदेव भी नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिससे 3 चुनिंदा राशियों को जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। चलिए जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में-

मिथुन राशिफल – बसंत पंचमी 2025
(Mithun Rashifal 2 February 2025) 

बसंत पंचमी के दिन शनि का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। इन जातकों को अप्रत्यशित धनलाभ हो सकता है। साथ ही विवाहित जातकों को पार्टनर संग अच्छा समय व्यतीत करने का समय मिलेगा। कर्जमुक्ति की प्रबल संभावना भी बन रही है।

कर्क राशिफल – बसंत पंचमी 2025
(Kark Rashifal 2 February 2025)

नौकरीपेशा जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी रहने वाला है। कर्क जातकों के लिए पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की प्रबल संभावना रहेगी। साथ ही प्रमोशन का लाभ भी हो सकता है। इसके अलावा अविवाहित जातक परिचितों संग किसी यात्रा पर जा सकते है। कारोबार में धनलाभ के योग बनेंगे।

मकर राशिफल -बसंत पंचमी 2025
(Makar Rashifal 2 February 2025) 

मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर शनि का नक्षत्र परिवर्तन मकर जातकों को फायदा देने वाला रहेगा। इन जातकों के दाम्पत्य जीवन में मिठास रहेगी। कोई बड़ी चिंता दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से सहयोग से कार्य आसान बनेगा। तनाव दूर होगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.