बोर्ड परीक्षा 2025 कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंडला 23 जनवरी 2025
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2025 को सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के लिये नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण जिला योजना भवन में आयोजित किया गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के लिये नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे मण्डल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्ति आदेश के विरूद्ध किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। मण्डल द्वारा परीक्षा सम्बंधी कार्य अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है। बोर्ड परीक्षा हेतु नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने अथवा निर्देशों की अव्हेलना करने पर सम्बंधितों के विरूद्ध अविलम्ब अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ उक्त अधिनियम के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। साथ ही प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग करने अथवा गोपनीयता भंग का प्रयास करने की स्थिति में मध्यप्रदेश परीक्षा अधिनियम 1937 में विहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री सी.एल. वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी बरकडे, सहायक संचालक श्री माखन सिंह सिन्द्राम, श्री लाससाय मसराम, प्राचार्य श्री शैल कुमार दुबे, बोर्ड परीक्षा प्रभारी श्री महेन्द्र श्रीवास, डाईट से वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री वेदप्रकाश गुप्ता, ई गवर्नेन्स श्री शैलेष कुमार यादव ई दक्षता केन्द्र आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।