थाना चरगवां एवं गोसलपुर पुलिस की कार्यवाही

8

मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

24 किलो 100 ग्राम वजनी 14 नग गांजे के हरे पेड तथा 639 ग्राम गांजा जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना चरगवॉ एवं थाना गोसलपुर की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 24 किलो 100 ग्राम वजनी 14 नग गांजे के हरे पेड तथा 639 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।

थाना प्रभारी चरगवंा उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुलौन में पूरन उर्फ कल्लू पटैल अपने घर के पीछे तरफ के हिस्से में बंांस के पेड़ एवं शौचालय के आसपास गांजा के 8-10 हरे भरे पेड़ लगाये हुये। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम कुलैान मे संदेही पूरन उर्फ कल्लू पटैल की पतासाजी की जो गंाव के बाहर तरफ संदेही का घर होना ज्ञात हुआ जहॉ दबिश देने पर घर पर एक व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पूरन उर्फ कल्लू लोधी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम कुलैान बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये बाड़ी एवं सम्भावित स्थानो पर गांजा के पेड़ की तलाश की तो घर के पीछे बाड़ी में गांजा के 14 नग हरे पेड़ जो छोटे बड़े आकार के लम्बाई लगभग 4 फिट से 10 फिट के थे मिले, जिन्हें गेंती से खुदवाकर गंाजा के 14 नग पेड़ों की तौल करने पर 24 किलो 100 ग्राम के होना पाये गये। जिन्हे जप्त करते हुये आरोपी पूरन उर्फ कल्लू लोधी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड जप्त करने में सउनि मनीष कुमार बसेड़िया, प्रधान आरक्षक भगवत पटैल, आरक्षक अशोक यादव, सीताराम मेहरा, की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि दिनांक 18-11-24 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि बेला चौराहा टिकरिया रोड़ में बरगद के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50-52 वर्ष है काले रंग की जेकेट एवं ग्रेे रंग का पेंट पहने अपने दाहिने हाथ में सफेद थेला लिया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हरछट कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर थैले में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे मिला जिसकी तोल करने पर 639 ग्राम गंाजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपी को गांजे सहित पकडने में सउनि रंजीत सिंह, आरक्षक अवधेश, राहुल पटैल, ऋषि रोहित, पुष्पेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.