कोटवार को दी गई शासकीय भूमि पर बस स्टेण्ड बनाने की मांग साढ़े सात एकड़ भूमि है नेशनल हाइवे के किनारे खड़देवरी में अनेक मार्गों का केन्द्र बिन्दु है यह स्थान…

11

रेवांचल टाईम्स – मण्डला दशकों पुराना मण्डला शहर का बस स्टेंण्ड अब आवागमन में बाधित प्रतीत हो रहा है जिसके लिए शासन प्रशासन भी चिंतित है नये बस स्टेण्ड बनाने के लिए जगह तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक सर्वे गाजीपुर तिंदनी में किया गया था जो आपत्ति दर्ज होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है इसी बीच विगत दिवस कलेक्टर की जनसुनवाई में सैंकड़ो लोगों से हस्ताक्षरित आवेदन पत्र समाज सेवियों द्वारा प्रेषित करते हुए मांग की गई कि शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीपरपानी खड़देवरी में नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज से लगी हुई शासकीय भूमि खसरा नम्बर 415(S) रकवा 2.8900 हे0 (साढ़े 7 एकड़) पर बस स्टेण्ड बनाया जाता है तो बेहतर होगा। उक्त भूमि वर्तमान में कोटवार चमरू वल्द घन्नू सेवादार के रूप में दर्ज है। कोटवार को निर्धारित मानदेय देकर उक्त भूमि को अधिगृहित किया जा सकता है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जबलपुर रायपुर मार्ग में स्थित उक्त स्थल मण्डला, डिण्डौरी, घंसौर, घुघरी, हिरदेनगर, बम्हनी आदि अनेक मार्गों का केन्द्र बिन्दु है और यहां से बालाघाट नेशनल हाईवे का निर्माण होना भी प्रस्तावित है उक्त मांग का आवेदन पत्र स्थानीय विधायक व पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म दिवेदी को भी प्रेषित किया गया है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जांच कराने की बात कही गई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.