कच्छप गति से चल रहा मंडला डिंडौरी टू लेन हाइवे का निर्माण आमजनो को आवाजाही हो रही परेशानी, मोहगांव से पौंडी तक सड़क तहस नहस….

11

रेवांचल टाईम्स – मंडला करीब एक साल से डिंडौरी से मंडला टू लेन हाइवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की लापरवाही निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है। डिंडौरी जिले में नब्बे प्रतिशत काम कर लिया गया लेकिन मंडला जिले में चॉबी से लेकर मोहगांव व लिंगा पौंडी तक पूरी सड़क को तहस नहस कर दिया गया। सड़क को उखाड़कर गिट्टी बिछा दी गई लेकिन डामरीकरण में लापरवाही बरती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा मनमानी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस वजह से इस रूट पर सफर करना मुश्किले भरा हो गया है। यात्री वाहन से लेकर बाइक सवार दुघटना के शिकार हो रहे है। इसको लेकर निर्माण आर्थोटी व एजेंसी के अफसरो के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बताया गया है कि डिंडौरीव मंडला जिले के अंतर्गत 101 किलोमीटर की 492 करोड़ रुपए की लागत से डिंडौरी से मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 543 का 2 लेन मय पेव्हड शोल्डर में निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह हाइवे का निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है। निर्माण एजेंसी के अफसरो के द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया जा रहा है और ना ही ठेका कंपनी के द्वारा कार्य को गति दी जा रही है। इसके चलते आमजनो को आवाजाही में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहगांव से लेकर लिंगा पौडी रामनगर तिराहा तक सड़क का नामोनिशान मिट गया है। ठेका क ंपनी के द्वारा लंबी दूरी की सड़क को उखाड़ दिया गया है। निर्माण कार्य के चलते सड़क पर गिट्टी बिछा दी गई। जिस पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। यहां तक यात्री वाहनों में खराबी आ रही है। बाइक सवार सड़क निर्माण के चलते दुर्घटना के शिकार हो रहे है। मंडला डिंडौरी या मोहगांव अपडाऊन करने वाले अधिकारी कर्मचारी परेशान हो रहे है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों की मुश्किले और बढ़ गई उन्हे आवाजाही के लिए साधन नहीं मिल रहे है। इस मार्ग पर दौडऩे वाली टैक्सी वाहन भी कम हो गए है। खराब सड़क होने के कारण इन वाहनो का दम निकल रहा है। निर्माण कार्य को गति देने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
तीन जिलो में सड़क विस्तारीकरण
मंडला डिंडोरी और जबलपुर तीनों जिलों में सडक़ विस्तारीकरण किया जा रहा है। डिंडोरी मंडला के बीच 2 लेन पेव्हड शोल्डर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्नयन कार्यए परियोजनाओं अंतर्गत मेजर ब्रिज, माईनर ब्रिज एवं कल्वर्ट का निर्माण, रहवासी क्षेत्र में नाली निर्माण, बस ले बाय, ट्रक ले बाय के साथ जंक्शन के उन्नयन का कार्य रहवासी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटिंग का कार्य, सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से के्रश बेरियर, रोड मार्किंग,साईनेज बोर्ड एवं अन्य कार्य किए जाने है।
मुश्किल हुआ आमजनो का सफर
मंडला डिंडौरी के बीच सड़क का सफर आमजनो के लिए मुश्किले भरा हो गया है। अधूरे निर्माण के चलते यात्री या भारी वाहन गुजरने से धूल का गुब्बार उड़ रहा है। जिससे पैदल राहगीरो और बाइक सवार को सड़क तक नजर नहीं आ रही है। रात्रि के समय सफर करना और खतरनाक हो गया है। मेजर ब्रिज, माईनर ब्रिज एवं कल्वर्ट का निर्माण के दौरान डायवर्ट मार्ग नजर भी नहीं आ रहे है ठेका कंपनी के द्वारा संकेतक तक नहीं लगाए है। जिससे मुसाफिरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:33