ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द के पूर्व सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री से पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार की होगी वसूली!

132

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी, जनपद पंचायत डिंडोरी की अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द जहां पर सत्र 2019 से लेकर के सत्र 2021 तक गली प्लग निर्माण कार्य पर फर्जी बिलों के माध्यम से भ्रष्टाचार की होली खेली गई थी, जिसकी शिकायतों का दौर लंबे अरसे से चले आ रहा था आखिरकार जनपद पंचायत डिंडोरी के द्वारा जांच समिति गठित की गई और जहां समिति के द्वारा विस्तृत जांच करते हुए गली प्लग निर्माण कार्य सालीबाड़ा रैयत, मुड़िया खुर्द दतला नाला,पीपर टोला इन नामो से स्वीकृत निर्माण कार्यों में बोल्डर परिवहन के नाम पर सामग्री प्रतिपूर्ति के आधार पर फर्जी बिलों के माध्यम से 640305.07 रुपयों का बंदर बांट किया जाना पाया गया, एवं जांच करते हुए चारों के ऊपर बराबर -बराबर राशि,पूर्व सरपंच शिवराम धुर्वे के ऊपर160076.25, पूर्व सचिव ग्यारसी उददे के ऊपर 160076.25, पूर्व रोजगार सहायक तेज सिंह ठाकुर के ऊपर 160076.25 एवं पूर्व उपयंत्री सुरेंद्र सैयाम के ऊपर 160076.25 रुपए की वसूली प्रस्तावित की गई है, ग्रामीणों के कथन अनुसार उपर्युक्त भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड श्री तेज सिंह ठाकुर पूर्व रोजगार सहायक था, जिसके द्वारा अपने कार्यकाल में हर निर्माण कार्यों में भारी भरकम भ्रष्टाचार किया गया था, यह तो केवल एक गली प्लग निर्माण कार्य की जांच है, अगर इसके कार्यकाल के पूरे निर्माण कार्यों की विस्तृत जांच की जाए तो 50 से 60 लाख रुपए की वसूली निकल सकती हैं!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:21