थाना देहात पुलिस द्वारा स्कूल परिसर में उत्पात मचाने वाले बदमाशमों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही

43

छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा-घटना का संक्षिप्त विवरण – पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे द्वारा अपराधों में अंकुश लगाने एवं अपराधी तत्वों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जो दिनांक 26/11/2025 को शासकीय माध्यमिक शाला कुकडाजगत के प्राचार्य द्वारा शिकायत दी गई थी की शासकीय स्कूल में रात्री में अपराधी तत्वों द्वारा शाला परिसर में शराब पीकर शरब बोतल तोडफोडकर उत्पात मचाया जा रहा है। प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्टाफ, बीट में लगे कर्मचारियों द्वारा सीसी टीवी फुटेज चैक कर दो व्यक्तियों- मयंक पिता अजय रघुवंशी उम्र 18 साल निवासी खेरी गोपाल एवं शिवम पिता दिनेश धुर्वे उम्र 19 साल निवासी खैरी भोपाल थाना कुण्डीपुरा को पकड़ा गया एवं थाना लाकर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170/126(बी), 135(3) buss के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नामा आरोपीः- (1) मयंक पिता अजय रघुवंशी उम्र 18 साल निवासी खैरी गोपाल थाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा (2) शिवम पित्ता दिनेश धुर्वे उम्र 19 साल निवासी खैरी भोपाल धाना कुण्डीपुरा जिला छिन्दवाडा

महत्वपूर्ण भूमिकाः निरी. जी. एस. राजपूत, सउनि संदीप राजपूत, आर. 414 ब्रजेश पाल, आर. 1077 आशीष सिंह आर. 275 सूरज, आर.836 उमेश उईके उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.