जनपद पंचायत घुघरी में फर्जी बिलों की जांच या संरक्षण आखिर क्यों नही खण्ड पंचायत अधिकारी दे पाये समय बीतने के बाद भी जांच प्रतिवेदन…
रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में भ्रष्टाचार, ग़बन, घोटाले, पद दुरूपयोग,और अनियमितताएं अपनी पूरी चरम सीमा पार कर चुका हैं, जहां देखो वहां पर लूट मची हुई हैं, अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि सब की सब सरकारी धन को अपनी जेब भरने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पंद्रह दिन की नोटिश दी और महीने गुजर गए
वहीं जिले की ईमानदार मुखिया भ्रष्टाचार के लिए सख्त रूख अपनाकर आदेशित करती हैं, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर के आदेश को केवल कागजों तक ही सीमित रखते हैं।
ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी की जनपद पंचायत का सामने आया है। जहां पर पंचायत दर्पण में फर्जी बिना एजेंसियों के बिल लगा लगा कर शासकीय राशि का बंदरबांट कर रहे जिसको लेकर लगातार जनपद पंचायत घुघरी की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को जगाने का प्रयास कर रही है पर ये कुंभकर्णी से भी गहरी नींद में सो रहे है और जब जब ख़बरे मीडिया की शुर्खियो बनती है तो केवल सरपंच सचिव को एक नोटिश देकर अपना पलड़ा झाड़ रहे है और समय के साथ वह भी भूल जाते है या कहे कि चोर चोर मौसेरे भाई सरकारी धन को सब की मर्जी से लूट रहे है जो कोतवाल ही अनदेखी करे तो चोर तो लूटपाट मचाइगे ही न
ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पोर्टल में लगा रहे है फर्जी बिल
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घुघरी जनपद पंचायत के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में अंधेर गर्दी मची हुई हैं दना दन फर्जी बिल जो सप्लायर एजेंसी कही भी दिखाई नही पड़ रही पर उनके बिल पंचायत दर्पण में स्पस्ट दिखाई पड़ रहै है और ये बिल सब को नजर आ रहे है पर जिम्मेदार को नज़र नही आ रहे हैं,
मीडिया को बताने की पंचायतों को नोटिश जारी
वही फर्जी बिलों को लेकर जनपद पंचायत घुघरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी ग्राम पंचायत में लगे फर्जी और बिना दुकान संचालन के बिलों को लेकर एवं जिस कार्य की राशि आहरण कर ली गई है और कार्य नहीं हुए उनकी वसूली के लिए भी सूचना जारी कर दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से न जांच हुई और न जांच प्रतिवेदन बन पाया,
वही जब इस विषय रेवाचंल की टीम ने कुछ सचिवों से बात की तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सबकुछ पंचायत इंस्पेक्टर के द्वारा सेटलमेंट कर लिया गया है आप खबर लगाइए या शिकायत करिए सबकुछ सेटलमेंट हो गया है..जांच भी ले देकर खत्म कर दी जायेगी कुछ नहीं होगा और धीरे धीरे सब यथावत चल रहा हैं।
ले देकर निपटाई जा रही हैं जांच
वही सूत्रों की माने तो मीडिया उठ रही भ्रष्टाचार ग़बन की खबरों में अधिकतर जांच अधिकारी सरपंच सचिव को जनपद में ही बुलाकर जांच कर लेते है मौके में जाना उचित नही समझ रहे हैं, जब ऐसा जनपद पंचायत के अधीनस्थ ग्राम पंचायत के सचिवों के हाल हैं और वो वास्तविकता जानते हैं कि जांच केवल कागजों तक ही सीमित है और सचिव भी जानते हैं कि अधिकारी ही हमारा संरक्षण करते हैं तो हमें न जांच का डर और न कार्रवाई का भय है..
इससे साफ नजर आता है कि जांच केवल कागजों में ही होती है और खुला संरक्षण खण्ड पंचायत अधिकारी के द्वारा सभी को दिया जा रहा है और जांच के नाम पर केवल अपनी जेब ही भरते नजर आ रहे हैं..
इनका कहना है…
मेरे द्वारा बी.पी.ओ.को बोला गया है, और जांच प्रतिवेदन मंगाया गया है कि जल्दी जांच प्रतिवेदन दीजिए की जांच में क्या कार्रवाई हुई है..
मैं आपको बहुत जल्द अवगत करा दूंगा..
गायत्री कुमार सारथी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत घुघरी मंडला