युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग..

191

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के ग्राम सलवाह में 20 अगस्त 2025 की रात एक युवक की fc संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानकर हत्या करार देते हुए चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट, जिला प्रशासन सहित मंडला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। आवेदक सालिकराम साहू, निवासी ग्राम भौदा ने अपने पत्र में बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर साहू ग्राम सलवाह में अपनी ससुराल में रह रहा था। आरोप है कि 20 अगस्त की रात लगभग आठ बजे नंदकिशोर ने अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी थी कि उस पर ससुराल पक्ष के लोग लगातार दबाव डाल रहे हैं और मारने की धमकी दे रहे हैं। कुछ समय बाद नंदकिशोर का बेटा आकाश ने घरवालों को सूचना दी कि उसके पिता फांसी पर लटके हुए हैं। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नंदकिशोर का शव आधी गर्दन से गमछे में लटका हुआ था और गले पर दबाव के निशान थे। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या कर फांसी का रूप देने की कोशिश है। आवेदक ने मृतक की ससुराल पक्ष के चार लोगों—गणेश साहू (शिक्षक), उनकी पत्नी कपुराबाई, दामाद दुर्गेश साहू और मनीष साहू—पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू करने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि मृतक नंदकिशोर न तो शराब पीता था और न ही किसी विवाद में रहता था। परिवार का आरोप है कि पहले भी कई बार सामाजिक स्तर पर झगड़े का समझौता कराया गया था, फिर भी ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित करता था।मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.