पीएम एक्सीलेंस में आयोजित हुआ कम्प्यूटर एवं टैली कोर्स पर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण….

रेवांचल टाईम्स – डिण्डौरी जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्रविजय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय डिण्डौरी में पी.एम.उषा सॉफ्ट कंपोनेंट 03 कौशल विधा अंतर्गत 30 दिवसीय कम्प्यूटर एवं टैली कोर्स पर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्रविजय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय डिण्डौरी एवं सेडमैप संस्था द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों नेकंप्यूटर एवं टैली पर आधारित प्रशिक्षण, कम्प्यूटर का परिचय, इनपुट-आउटपुट डिवाइस, एम.एस.वर्ड, समूह चर्चा, साक्षात्कार की तैयारी, रिज्यूम बनाना एवं टैली पर आधारित कम्पनी बनाना, लेजर, स्टॉक, गोडाउन, डिसकाउंट, मेडीसिन स्टॉक आइटम, सी.जी.एस.टी. एस.जी.एस.टी. एवं टैली पर आधारित सम्पूर्ण जानकारी, इत्यादि प्रशिक्षण प्राप्त किया। सेडमैप से आए एस.के.शर्मा के समन्वय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 27 सितंबर को समापन के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य डॉ. श्री सुशील कुमार दुबे ने उच्च शिक्षा विभाग व सेडमैप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शासन की इस महती योजना के विषय में प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को यह बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण उनके भविष्य के लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु मील का पत्थर साबित होंगे। इस कार्यक्रम में पी.एम.उषा सॉफ्ट कंपोनेंट 03 कौशल विधा के नोडल अधिकारी डॉ. अमित बेलिया ने पी.पी.उषा की विभिन्न योजनाओं से परिचित कराते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणादाई संदेश दिया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रतिमा संत ने किया। इस अवसर पर श्री श्रेयांश पाठक, प्रशिक्षक जबलपुर एवं महाविद्यालय के डॉ.हरिशंकर गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.पी.सी.उइके एवं विभिन्न संकायों के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने संपूर्ण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की व अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम का संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक एस.के.शर्मा एवं डॉ.अमित बेलिया के द्वारा किया गया ।