मुख्यालय में जमकर फल फूल रहा सट्टे का अवैध कारोबार
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी, आदिवासी बाहुल्य जिला मुख्यालय में इन दिनों अबैध कारोबार का बोलबाला है और जिम्मेदार हाथ पे हाथ धरे बैठे हुये है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अनेक स्थानों पर खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है जैसे कि हम बात करें MPB ऑफिस के बाजू से गली में धड़ल्ले से सट्टा खिलाया जा रहा है इस समय सट्टा व्यापार ऐसा चल रहा है जैसे शान द्वारा लाइसेंस दे दिया गया हो बिना रोक-टोक चाय पान की दुकानों में यहां तक की शासकीय कार्यालय कर्मचारी भी मूल्य कार्य छोड़ सट्टा नंबर निकलते देखे जा रहे हैं जिस विद्यालयीन छात्र भी इससे अछूते नहीं है सट्टा लगाने एवं अंक निकालने के समय स्कूल छोड़ बाजार में सट्टा अंक निकलने में व्यस्त रहते हैं लोग अपने घरों का सामान राशन आदि बेचकर सट्टा खेल रहे हैं जिससे अनेकों घरों में परिवार गृह युद्ध मचा रहता है छात्र भी पढ़ाई में काम और सट्टा अंक गणित निकालने में ज्यादा ही मस्त रहते हैं इस तरह के अवैध कारोबार किसी राजनीतिक संरक्षण या पुलिस के संरक्षण में चलाया जा सकता है शायद इसी वजह से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है शायद इस प्रकार के अवैध कारोबार में छोटी मोटी कार्यवाही कर खाना पूर्ति करना महज एक दिखाने की कार्यवाही है प्रशासनिक क्रियाकलापों में संदेह पैदा कर रहा है कि शासन प्रशासन का संरक्षण में यहां अवैध धंधा फल फूल रहा है वही मामले में अनेकों बार कई संगठनों द्वारा अवैध कारोबार को लेकर कई बार ज्ञापन भी सोपे जा चुका है इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय में सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है और कई घर के परिवार भी बर्बाद हो चुके हैं और यहां सट्टे का कारोबार बरसों से जोर शोर से चल रहा है आखिरकार इन अवैध कारोबारी पर कार्यवाही कब की जाएगी यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल है
