जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने की अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही…..
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग के दल द्वारा 01 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक वृत्त उत्तर में 11 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 60892 रू. अनुमानित मूल्य की 51.00 ब.ली.मदिरा एवं 460 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
इसी तरह वृत्त दक्षिण में 08 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 18960 रू.मूल्य की 53.0 ब.ली. मदिरा एवं 60 किग्रा महुआ लाहन, वृत्त शहर में 10 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 43140 रूपये की 40.00 ब.ली. मदिरा एवं 300 किग्रा महुआ लाहन, वृत्त लखनादौन में 07 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 35911 रूपये की 26.92 ब.ली. मदिरा एवं 285 किग्रा महुआ लाहन तथा वृत्त घंसौर में 07 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 47200 रूपये अनुमानित मूल्य की 30.00 ब.ली. मदिरा एवं 400 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।