11 को बिछिया में होने वाले युवा सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमिपूजन

12

कवि अटल नारायण देंगे कार्यक्रम में प्रस्तुति*

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में रविवार दिनांक 11 जनवरी को बिछिया के महाविद्यालय मैदान में युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है । दिनांक 09/01/2026 को कार्यक्रम स्थल का विधिवत भूमिपूजन किया गया और भारत माता की भव्य रूप से आरती की गई । 11 जनवरी दिन रविवार को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कवि अटल नारायण देशभक्ति और युवाओं को जागरूक करने के लिए अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है ताकि वे समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपने जीवन का निर्वहन अपने देश के प्रत्येक व्यक्ति को परिवार मानकर करें । उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भी उपस्थित रहेंगे और युवाओं को मार्गदर्शन देंगे ।नशामुक्ति , देशभक्ति, नैतिक जिम्मेदारी, कला और संस्कृति को सहेजने, समाज, परिवार और देश के प्रति कर्तव्य, शिक्षा का महत्व, देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों में इस कार्यक्रम में युवाओं को मार्गदर्शन दिया जायेगा । कार्यक्रम को लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगरीय क्षेत्रों जैसे अंजनिया, मवई, मोतीनाला, घुघरी, सिझौरा, खटिया, मोचा, दानीटोला सहित सभी जगह युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है और हर ग्राम से इस कार्यक्रम में युवाओं की अच्छी संख्या आ रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.