विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा* “जनशिक्षा केन्द्रों से चयनित विद्यार्थियों ने की विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – जबलपुर| राज्यशिक्षाकेंद्र के निर्देश अनुसार नगर शिक्षा केन्द्र एक में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं डाइट प्राचार्य अजय दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में एमएलबी स्कूल में किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुआ. मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने विकासखंड स्तर तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा मिलता है. छात्रों में स्वयं करके सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है. उन्होंने विकासखंड स्तर पर चयनित छात्रों प्रोत्साहित करते हुए जिला स्तर पर चयनित होने के लिए शुभकामनायें दी. विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान,गणित, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित है शाला स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं ने जनशिक्षाकेंद्र स्तर पर एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर से चयनित 38 छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता की. विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य गतिविधि आधारित शिक्षण को प्रोत्साहन, अवशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता का स्वस्थ जीवन के लिए महत्व पर आधारित सेमिनार,पर्यावरण से संबंधित एकल गीत, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, स्वतंत्रता संग्राम आदि पर आधारित लघु नाटिका, मॉडलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के साथ मानवीय, सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है. विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता कर गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल विषयों पर आधारित प्रमुख रूप से सौरमंडल, विद्युत उत्पादन,जल संरक्षण, जल चक्र, पारिस्थितिक तंत्र,मानव श्वसनतंत्र, भूकंप, ज्वालामुखी, संख्या रेखा, गणित के कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित, ज्यामिति आकृतियां, द्विविमीय, त्रिविमीय आकृतियां, संतुलित आहार, भोजन के स्रोत, पर्यावरण संरक्षण,अपशिष्ट प्रबंधन,आदि पर आधारित मॉडल बनाए गए. विज्ञान प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य अजय दुबे, बीआरसी डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक,संतोष ठाकुर रश्मि कौशिक, वर्षा जायसवाल,अजय सिंह ठाकुर,विशंभर गर्ग, प्रदीप पटेल,अलकाकोरी, राखी असाटी, पंकज अग्रवाल, सलेहा खान,सुरेंद्र रिछारिया, आशीष विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक,छात्र उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया.
