आंचलिक फिल्म व टीवी सीरियल के लिए मंडला में ऑडिशन 11 जनवरी को
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी जीवन, जल-जंगल-ज़मीन और सामाजिक सरोकारों पर आधारित आंचलिक फिल्म “जल, जंगल, ज़मीन” तथा टीवी सीरियल “जय भीम” के निर्माण हेतु UNIVERSAL STUDIOS द्वारा मंडला में ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है। यह ऑडिशन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुबह 11 बजे से आदिवासी धर्मशाला, महाराजपुर, जिला मंडला में होगा। आयोजकों के अनुसार ऑडिशन में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक विभिन्न आयु वर्ग के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष, 5 से 12 वर्ष, 15 से 30 वर्ष, 30 से 40 वर्ष तथा 45 से 65 वर्ष आयु वर्ग के महिला-पुरुष कलाकारों की आवश्यकता है। इसके साथ ही हिरोइन, अभिनेता-अभिनेत्री, संगीतकार, लेखक, निर्देशक एवं वाद्य कलाकार (ऑर्गन, तबला, बैंजो आदि) भी ऑडिशन में भाग ले सकते हैं | ऑडिशन शुल्क ₹500/- निर्धारित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के निर्माता डॉ. हीरा धुर्वे, संगीतकार आदित्य गौर, अभिनेता वानी धुर्वे तथा डायलॉग राइटर आदेश के. अर्जुन हैं। कास्टिंग की जिम्मेदारी संजू सरयाम (मैडम) एवं साजिद खान के पास है, जिनका फिल्म एवं टीवी क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। आयोजकों ने मंडला सहित आसपास के जिलों के इच्छुक कलाकारों से समय पर पहुँचकर ऑडिशन में शामिल होने की अपील की है।