जुन्नारदेव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: अक्षत कलश यात्रा से ‘राममय’ हुआ नगर

42

*​भक्ति और उत्साह के साथ मातृ शक्तियों ने निकाला भव्य जुलूस; 21 जनवरी के हिंदू सम्मेलन का बना माहौल*

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
​जुन्नारदेव – आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन का शंखनाद शुक्रवार को भव्य ‘अक्षत कलश यात्रा’ के साथ हुआ। सिर पर मंगल कलश धारण किए सैकड़ों मातृ शक्तियों और गूंजते ‘जय श्रीराम’ के नारों ने पूरे नगर को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
​पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
गायत्री मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग की सहभागिता ने इसे एक उत्सव का रूप दे दिया।
​सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने यातायात व्यवस्था संभाली, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हुई। श्रीराम मंदिर में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का गरिमामय समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.