ख़बर जरा हट के.. मनेरी पुलिस चौकी के लिए अच्छी ख़बर.. मनेरी की मढ़ई आओ जुआं फड़ की जमेगी महफ़िल…

11

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले नगर कस्बों गाँव में दीपावली महापर्व के बाद मढ़ई मेलों का दौर शुरू हो जाता है मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के गांव- गांव मढ़ई मेले का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भरा जाता रहा हैं।
वही इसी तारतम्य में मंडला जिले के बीजाडांडी थाने के अंतर्गत मनेरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम मनेरी में भी मढ़ई का आयोजन 20 नवंबर दिन बुधवार को भरा जाना तय हुआ हैं। विकासखंड बीजाडांडी की जानी मानी मढ़ई का लुफ़्त उठाने को न केवल नजदीकी ग्रामों से बल्कि दूर दराज से भी लोगों का आना होता हैं।
वही सूत्रों से जानकारीनुसार पता चला हैं कि मेले के इस आयोजन में शाम ढलते ही जुआं फड़ प्रेमी भी मेलें में शिरकत करते हैं और जुआं फड़ प्रेमियों शाम ढलते ही डंका बजना शुरू कर देते है। सूत्र बतलाते हैं कि मेले में तीन से चार जगहों पर जुआं फड़ का आयोजन किया जाता हैं। वही नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बतलाया की मेरे एक दोस्त का फोन आया था और वह बोल रहा था की मढ़ई आ जाओ मनेरी मढ़ई में शराब खाना से लेकर के जुआं फड़ झंडी मुंडी सहित अन्य की महफ़िल जमेगी और जब आना तो फोन करना जरूर कर लेना नहीं तो महफ़िल जमाने में समय लगता है। दैनिक रेवांचल टाइम्स मनेरी पुलिस को चौकी को पहले ही अच्छी ख़बर से अवगत करा रहे हैं। वही मनेरी मढ़ई में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जुआं फड़ की महफ़िल जमने की पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। वही सूत्रों का कहना हैं कि प्रतिवर्षणुसार इस वर्ष भी मेले में जुआं फड़ की महफ़िल का जमाना लगभग तय हो चुका है। अब देखने वाली बात यह हैं कि मनेरी पुलिस चौकी का सूचना तंत्र कहां तक सक्रिय है और जुआं फड़ की महफ़िल को रोकने में कितनी कामयाबी हांथ लगती हैं। वही सूचना तंत्र का कहना हैं कि जुआं फड़ की महफ़िल का मनेरी के मेले में जमना लगभग तय हैं।
पर अब देखने वाली बात यह हैं कि रेवांचल टाइम्स की खबर का कितना असर होता पुलिस प्रशासन पर या फिर जुआड़ियों, यह समाचार मड़ई मेले में होने वाली अनहोनी ओर जनहित को ध्यान में रखते हुए सच में ज़रा हट के साबित होती हैं या नहीं…।।
शेष खुलासा अगले अंक में….

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.