सहायक आयुक्त ने अधीक्षक पर एक माह में निकाले दो आदेश, गजब का चल रहा खेल आदिवासी विकास कार्यालय में जिम्मेदार हुए मौन…
रेवांचल टाईम्स, मण्डला, जिले में डिंडौरी से मंडला जिले में आदिवासी जनजाति कार्य विकास विभाग में पदस्थ होते ही सहायक आयुक्त सन्तोष शुक्ला के द्वारा दूसरे ही दिन से कार्यालय से लेकर छात्रावास भवन और स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के बारे में सोचना शुरू कर दिए क्योंकि पहले भी इस जिले में पदस्थ रहे चुके थे और इस जिले की आव हवा से अच्छे खासे वाकिफ़ है इस लिए कार्यालय में बेठेते ही सबसे पहले पुरानी कुर्सी हटा कर नई महंगी कुर्सी मंगवा ली फिर उसके बाद जिले की दुकानों में बिक रहे सबसे महंगे ए सी मंगवा लिए औऱ इन का बाजार मूल्य कुछ और शासकीय मूल्य के बिल कुछ और लगा कर खरीदी कर डाली क्योंकि इन्हें पता है मंडला जिला गूंगे बहरे और बेजुबानों का शहर है इस जिले में जो करना है दिन खोल कर किया जा सकता है और कुछ नही बोल सकता न ही कुछ कर सकता क्योंकि जो यहाँ वहाँ करके शासकीय धन कामाकर इनके आगे चंद टुकड़े फेक दो वह सब दुम हिलाते नज़र आइयेगे औऱ शुक्ला जी पर तो खुला राजनीति संरक्षण है जो इतना सब होने के बाद भी इन्हें पुनः इस जिले की कमान सौप दी और अभय दान दे दिया गया हैं जो लगे करो बस हमारा ध्यान रखो। औऱ आते ही नियम विरुद्ध दनादन अटैच मेंट संलग्नीकरण नियम विरुद्ध जारी है और ये सब जनप्रतिनिधियों औऱ जिला प्रशासन को सब पता है पर मज़ाल है कोई कोई ऊगली उठा सकें।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या शिक्षक परिसर चटुआमार विकासखंड मंडला में पदस्थ अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा मरावी का कभी सहायक आयुक्त स्थानांतरण करते है तो कभी उन्हें पुन: पदस्थ कर देते हैं। लंबे समय से पदस्थ श्रीमति प्रतिभा मरावी की शिकायत पूर्व में भी की जा चुकीं हैं। यहीं नही जनप्रतिनिधियो ने भी इस संबंध में पत्राचार किया है। इसके बाद भी सहायक आयुक्त मनमानी कर रहे हैं। एक ही माह में दो आदेश निकालकर यह प्रमाणित हो रहा है कि सबकुछ अपने हिसाब से ही अधिकारी चलायेंगे। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक आदेश हाल ही में कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग जिला मंडला क्रमांक/सहा. आयु./शि.स्था./2024/4504 आदेश मंडला दिनांक 08/10/2024 में उल्लेख है कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार मंडला विकासखंड बहुत ही संवेदनशील विशिष्ट आवासीय संस्था है। संस्था में निवासरत छात्राओं के सुरक्षा, भोजन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हेतु श्रीमती पूजा डोंगरे माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी विकासखंड मवई को आगामी आदेश पर्यन्त तक छात्रावास कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार मंडला के अधीक्षक का संपूर्ण प्रभार सौंपा जाता है, अधीक्षक को परिसर में निवास करना अनिवार्य है। श्रीमती डोंगरे को निर्देशित किया जाता है श्रीमती प्रतिभा मरावी अधीक्षक से छात्रावास का संपूर्ण प्रभार प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जो आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया था। इसी के बाद दूसरा आदेश कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग जिला मंडला क्रमांक/सहा. आयु / शि.स्था./2024/4786 दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को आदेश निकाला गया जिसमें उल्लेखित किया गया कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक / सहा. आयु / शि.स्था./2024/4504 दिनांक 08.10.24 द्वारा श्रीमती पूजा डोंगरे माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी विकासखंड मवई छात्रावास कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार मंडला के अधीक्षक का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया था उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। वर्तमान में श्रीमती प्रतिभा मरावी के अधीक्षक छात्रावास कन्या शिक्षा परिसर चटुआमार मंडला का प्रभार यथावत रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। एक ही माह में पांच दिनों के अंदर दो-दो आदेश निकालकर पूरी व्यवस्था पर प्रश्र चिन्ह खड़े हो गए हैं जबकि जबकि कन्या शिक्षा परिसर में यह महत्वपूर्ण पद माना जाता है अब देखना यह है कि इस पूरी व्यवस्था का जिम्मेदारी कब किसे और कैसे मिलेगी। बता दें कि पूरे जिले भर में शिक्षा व्यवस्था के बुरे हाल चल रहे है हर तरफ मनमर्जी दिखाई दे रही है जबकि कुछ ही दिनों में परीक्षा है ऐसे में हर दिन नए आदेश और निर्देश निकाला जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
शेष अगले अंक में लगातार….