मंडला – मकर संक्रांति के पर्व पर लगाई आस्था की डुबकी
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – महिस्मती नगरी मंडला में जीवन दायनी मां नर्मदा के तट पर स्थित महिस्मति घाट संगम घाट एवम् अन्य घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्था डुबकी लगाई , वहीं प्रराशासन द्वारा विशेस रूप से पूर्ण व्यवस्था की गई। जिससे स्नान के दौरान तथा मेले में कोई भी अप्रीय घटित ना हो सके प्रराशासन द्वारा लगातार नर्मदा नदी के सभी घाटों में भ्रमण किया जाता रहा तथा सभी टीमें मुस्तैदी से तैनात रही , मंडला जिले से लगे आस पास के सभी जिले के श्रद्धालू महिष्मति नगरी पहुंचते हैं जो कि जीवन दायनी मां नर्मदा नदी सभी के लिए आस्था का प्रतीक है , सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालूओ का ताता देखने को मिला और जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालूओ के द्वारा तट पर ही भोजन बनाया और भंडारा आयोजित