सुड़गाँव में ग्रामीण वाॅलीबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन: मंडला “ए” टीम ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास
दैनिक रेवांचल टाइम्स, मंडला।
जनपद पंचायत मोहगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गाँव में आयोजित ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को समाप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से मंडला “ए” और सुड़गाँव की टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया। शानदार खेल प्रदर्शन के साथ मंडला “ए” टीम ने विजयी बनकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबला सुड़गाँव के सार्वजनिक मंच के प्रांगण में खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम और जनपद पंचायत मोहगांव के अध्यक्ष गत सिंह भवेदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने मंच पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैच का औपचारिक उद्घाटन किया।
फाइनल में मंडला “ए” का दमदार प्रदर्शन
फाइनल मैच में मंडला “ए” की टीम ने शुरुआत से ही अपने आक्रामक खेल से सुड़गाँव टीम पर दबाव बनाए रखा। उनकी टीमवर्क और रणनीति का जवाब सुड़गाँव की टीम नहीं ढूंढ पाई। अंततः मंडला “ए” ने जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में अपना परचम लहराया।
पुरस्कार वितरण समारोह: खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मंडला “ए” टीम को विजेता ट्रॉफी और ₹8888 की नगद राशि प्रदान की गई। उपविजेता सुड़गाँव टीम को ₹4444 की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं, तृतीय स्थान पर मुड़की टीम को ₹2222, और चतुर्थ स्थान पर उमरिया टीम को ₹1111 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
मंच पर मुख्य अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने विजेता टीमों को शील्ड और पुष्पहार भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।
आयोजन में शामिल प्रमुख लोग
समापन समारोह में समिति के अध्यक्ष हन्नू सिंह आर्मो, उपाध्यक्ष बीर सिंह धुर्वे, सचिव बाल सिंह सैयाम, और कोषाध्यक्ष राजाराम वरकड़े ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्घोषणा की जिम्मेदारी दिनेश सोनवानी और राजेश चक्रवर्ती ने संभाली।
इसके अलावा, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, इन्द्रमेन मार्को, महेश कुमार परते सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद रहे।
इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समुदाय में एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
ग्रामीण वाॅलीबाल प्रतियोगिता समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने भी इस आयोजन की सराहना की।
समापन समारोह में शामिल हर व्यक्ति ने एकजुटता और खेल भावना के इस अद्भुत प्रदर्शन की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।