वीडियोग्राफर तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग का प्रशिक्षण सम्पन्न
मण्डला 23 मार्च 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत वीडियोग्राफर तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला योजना भवन में आयोजित किया गया जिसमें 85 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ देने और निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र व डाकमत पत्र के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में गलतियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
जिला योजना भवन में संपन्न हुए प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वीडियोग्राफर तथा ईडीसी, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग संबंध में मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।