संत निरंकारी शाखा नैनपुर ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण…
रेवांचल टाइम्स – मंडला,जिले के नैनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये अभियान एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत संत निरंकारी शाखा नैनपुर ने आज निरंकारी भवन में वृक्षारोपण किया, संस्था के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन वृक्षों के फलने फूलने और बड़ा होने तक उनकी पूरी तरह से देखरेख किया जाएगा, वही जिम्मेदारी पूर्वक पौधा से लेकर वृक्ष बनने तक के सफर में पूर्ण भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पंजवानी ने भी छायादार वृक्ष लगाए व ब्रांच नैनपुर मुखी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया, इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, ब्रांच मुखी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश कटियार, कृष्णा महलवंशी, सुदामा बोधानी, मूरत सिंह राजपूत, गोपाल ठाकुर,विजय कोटवानी, मोनू महलवंशी, शोभा लालवानी, कंचन बोधानी आदि बच्चे महिलाएं उपस्थित रही।
