राष्ट्रीय कला मंच इकाई नैनपुर द्वारा गरबा महोत्सव 9 अक्टूबर को
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर ज्ञात हो की वर्तमान में शारदेय नवरात्रि का महापर्व प्रारंभ है। जिसके चलते हर जगह उत्साह का माहौल बना हुआ है। उसी कड़ी में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्रथम बार राष्ट्रिय कला मंच अभाविप इकाई नैनपुर द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन छात्र छात्राओं की सहमति से किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रमुख द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय कला मंच छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक गतिविधि है जिसमें की कल क्षेत्र में रूची रखने वाले सभी विद्यार्थियों को नया मंच प्रदान किया जाता है। यह आयोजन 9 अक्टूबर को शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में होगा। जहां 50 से अधिक प्रतिभागी इस गरबा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। आयोजन स्थल शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर को विशेष रूप से सजाया गया है। मनमोहक सजावट और रंगीन परिधानों में सजे प्रतिभागियों के साथ गरबा उत्सव का माहौल पूरी तरह से जीवंत होगा। इस उत्सव की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हुए पास के माध्यम से अंदर प्रवेश दिया जाएगा। पूरे गरबा परिसर में महाविद्यालय NCC कैडेट,NSS वॉलंटियर और उनकी पूरी टीम का सुरक्षा में सहयोग लिया गया है। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए अभाविप के कार्यक्रता भी तैनात रहेंगे। उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में होगा।