पार्षद, पूर्व छात्र संघ भी आए कर्मचारी संघ के साथ पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा धरना और क्रमिक अनषन

रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर

26

रेवांचल टाईम्स – विश्वविद्यालय के विवादित उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा को हटाने को लेकर विश्वविद्यालय में हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों के समर्थन में साथ पूर्व छात्र और अब शहर के जन प्रतिनिधि भी लामबंद हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के गलियारों में दिनभर दीपेश मिश्रा के विरोध में नारे गूंजे। विरोध के लगातार पन्द्रहवें दिन भी क्रमिक अनषन और धरना प्रदर्शन जारी रहा। आज संघ के डी. मानिक राव धरने पर बैठे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि कर्मचारी संघ के समर्थन में नगर निगम के पाँच पार्षदों राजकुमार पटैल, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष, गिरीराज किषोर वार्ड के नेतृत्व में जीतू कटारे, महाराणा प्रताप वार्ड, राहुल साहू, वीरेन्द्र पुरी वार्ड, श्रीमती शारदा कुषवाहा, ग्वारीघाट वार्ड, श्रीमती मालती चौधरी, बाबूराव परांजपे वार्ड के पाँच सदस्यीय दल ने कर्मचारी संघ के समर्थन में कुलगुरू प्रो० राजेश कुमार वर्मा से भंेट कर कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करने, विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जाँच और विगत 13 वर्ष से इस विश्वविद्यालय में पदस्थ उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। वहीं दूसरी और पूर्व छात्र संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने श्यामसुन्दर यादव बब्बू के नेतृत्व में में दीपेश मिश्रा के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन कुलगुरू को सौंपा। पूर्व छात्र संघ ने गेस्ट फेकल्टी दीपेश मिश्रा को छात्रावास के प्रभार से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।
इस अवसर पर संघ के प्रेम प्रकाष पुरोहित, बीरेन्द्र कुमार तिवारी, संजय तिवारी, शोभनाथ रैदास, इन्द्रनारायण केषकर के साथ भारी संख्या में कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

(वीरेन्द्र सिंह पटेल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल)
अध्यक्ष महासचिव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.