बारिश तथा बाढ़ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें – डॉ. सिडाना
समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 14 जून 2024
बारिश तथा बाढ़ से सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि संबंधित सभी विभाग सड़कों तथा पुल-पुलियों में आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य जल्द पूर्ण करें। गडढों को सुरक्षित तरीके से भरने की कार्यवाही करें। सभी सड़कों तथा पुल-पुलियों मार्किंग करते हुए उनमें आवश्यक संकेतक लगाएं। पुराने हो चुके बोर्डों में फिर से महत्वपूर्ण जानकारियाँ अंकित करें।
कलेक्टर ने कहा कि महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पठनीय आकार में महत्वपूर्ण सूचनाओं के बोर्ड लगाएं जिस पर संबंधित उपयंत्री का मोबाईल नंबर भी अंकित हो। बाढ़ में डूबने वाले पुल-पुलियों का चिन्हांकन कर उनमें बेरीकेटिंग की व्यवस्था करें। मंडला-जबलपुर मार्ग के डायवर्सन के शेष बचे कार्य को जल्द पूरा करें। पहाड़ों के कटाव पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली आदि की व्यवस्था करें। बारिश में जाम की आशंका को ध्यान में रखते हुए जेसीबी तथा क्रेन की उपलब्धता रखें। आवश्यकता के अनुरूप मार्ग परिवर्तन की कार्यवाही करें। अमृत सरोवर सहित अन्य जल संरचनाओं की जांच कर आवश्यकतानुसार मरम्मत कराएं। उन्होंने कहा कि बारिश तथा बाढ़ में सुरक्षा संबंधी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्ट्रेट की गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह तथा सड़क तथा पुल-पुलियों से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।