Shaniwar ke Upay: पत्नी या प्रेमिका से आये दिन होते है झगड़े? मुक्ति पाने के लिए शनिवार को करें ये उपाय
सनातन धर्म में शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनिदेव को समर्पित हैं। कहा जाता है कि शनिदेव यदि किसी व्यक्ति से नाराज हो जाएं तो उसके जीवन में संकट उत्पन्न होने लग जाते है। यही वजह है कि शनिदेव को प्रसन्न रखना भी जरुरी है, ताकि जीवन सुचारु रूप से चलता रहे। यदि किसी घर में पत्नी का अपने पति के साथ झगड़ा रहता है और वह इसे ख़त्म करना चाहती है, तो उसे शनिवार के ये विशेष उपाय करने चाहिए। जानते है –
प्रेम और वैवाहिक जीवन में शनिदेव की नाराजगी के संकेत
(Vaivahik Jeevan me Shanidev ki Narajgi ke Sanket)
– यदि किसी परिवार में पति-पत्नी बिना वजह किसी न किसी बात पर एक-दूसरे से नाराज रहते है तो, यह शनिदेव की नाराजगी का बड़ा संकेत है।
यदि किसी को लव रिलेशन में धोखा मिल रहा है और पार्टनर उससे बातें छिपाता है तो, यह आपकी लव लाइफ में शनि की नाराजगी का संकेत है।
– यदि अविवाहित लोगों की शादी की बात बनते-बनते बिगड़ रही है, तो यह शनिदेव की नाराजगी का सबसे बड़ा संकेत माना गया है।
– कहते है जिस भी व्यक्ति की कुंडली के विवाह भाव में शनि मौजूद है तो उसका वैवाहिक जीवन कभी सुखमयी नहीं बीत सकता है।
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय
(Shanidev ko Khush Karne ke Upay)
– यदि लव पार्टनर के साथ अनबन रहती है तो आपको शनिवार के दिन काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे अनबन से मुक्ति मिलेगी।
– गृह क्लेश की वजह से परेशान रहते है तो आपको शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव के दर्शन नियमित तौर पर करने चाहिए।
– रिश्तों में सामंजस्य बनाकर रखने के लिए आप शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को नारंगी सिन्दूर अर्पित करें।
– जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेदों को ख़त्म करने के लिए दोनों साथ में शनिवार के दिन यदि शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं, लाभ मिलेगा।
शनिवार को नहीं करने वाले काम
(Shaniwar ko Nahi Karne Vale Kaam)
– शनिवार के दिन शराब और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
– शनिवार के दिन किसी गरीब और बुजुर्ग को परेशान नहीं करना चाहिए।
– शनिवार के दिन भूलकर भी किसी जानवर को पीड़ित नहीं करना चाहिए।