संस्कृतभारती द्वारा आयोजित की गई पत्रकारवार्ता 4 एवं 5 जनवरी को जबलपुर में संस्कृतभारती महाकोशल प्रान्त का प्रान्त सम्मेलन

7

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला रविवार को मंडला में संस्कृतभारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें 4 और 5 जनवरी को होने वाले प्रांत सम्मेलन के विषय में जानकारी दी गई।आपको बता दें कि संस्कृतभारती एक विश्वव्यापी संगठन है जो 1981 से संस्कृतभाषा के पुनरुज्जीवन एवं पुनरुत्थान के कार्य में सतत निरत है। संस्कृतभारती संस्कृतभाषा में निहित ज्ञान भंडार के संरक्षण, संवर्धन, विकास और प्रचार का कार्य कर रही है। संस्कृतभारती निष्ठावान् और समर्पित कार्यकर्ताओं का संगठन है, जो बिना किसी लाभापेक्षा के संस्कृत के ज्ञान प्रसार में संलग्न है। संस्कृत भारती ने अपनी विशिष्ट पाठन शैली के द्वारा आज तक विश्व में 10 करोड़ से अधिक लोगों को संस्कृत संभाषण में निपुण किया है। 1 लाख प्रशिक्षित शिक्षकों का समूह निरंतर संस्कृत संभाषण के कार्य को गति प्रदान कर रहा है। संपूर्ण विश्व में 6000 संस्कृतगृहम् है। जहां परिवार के सारे सदस्य संस्कृत में ही वार्तालाप करते हैं। वर्तमान में जगत् के 26 देश में 4500 संस्कृत शिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां पर सरल पद्धति से संस्कृत बोलना सिखाया जाता है। संस्कृतभारती जनपद, प्रान्त एवं विश्वसंस्कृत सम्मेलन का क्रमशः आयोजन करती है। इसी तारतम्य में संस्कृतभारती महाकोशलप्रान्त के द्वारा संस्कारधानी जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित साकेतधाम में दिनांक 4, 5 जनवरी 2025 को प्रान्तसंस्कृतसम्मेलनम् का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आपके और आपके परिवार के लिए आध्यात्मिक, सामाजिक, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक दृष्टि से ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा। इस आयोजन में प्रान्त के लगभग 2000 समर्पित कार्यकर्ताओं का समागम होगा। इस आयोजन में आपको सभी संस्कृत में बातचीत करते नजर आएंगे अर्थात् प्रातः जागरण से रात्रि शयन पर्यंत अखंड संस्कृतमय वातावरण आपको आनंदित करेगा। यहां आपको मिलेगा संस्कृत फ्यूजन गीत-संगीत, लोकनृत्य एवं नाटकों के आनंद के सहित संस्कृतविज्ञानप्रदर्शनी (साइंस इन संस्कृत) वस्तुविज्ञानप्रदर्शनी एवं प्रत्यक्षव्यवहारप्रदर्शनी।
इस दौरान पत्रकारवार्ता में संस्कृतभारती के विभाग संयोजक प्रमोद शुक्ल, जिला मंत्री पूजा ज्योतिषी, संपर्क प्रमुख राजकुमार सोनी, सह संपर्क प्रमुख हेमंत सारथी, बाल केंद्र प्रमुख अनंता कोरी, नगर संयोजक आकाश कछवाहा, सदस्य विनोद कोरी सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.