नेशनल हाइवे तीस में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के थाना बीजाडांडी क्षेत्र खूटा पड़ाव के पास नेशनल हाइवे तीस पर एक लापरवाह बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुँच कर ट्रक को जब्त कर लिया। मृतक के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य बीजादांडी भेजा गया। ट्रक चालक पर विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया।
वही बताया गया है कि सलैया निवासी रामचन्द्र पिता हरिसिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष जो की बाइक में सवार होकर घर से निकला था। खूटापडाव के पास हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे लोगो का हूजूम लग गया। सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।