जिला प्रशासन एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सामूहिक सहयोग से चला रपटा घाट में सफाई अभियान
रेवांचल टाइम्स – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थानीय रपटा घाट में घाटों से हटाई काई एवं पत्थरों को समेट कर बनाई मेड़
प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थानीय रपटा घाट में तीन दिवसीय सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ नगर पालिका, जिले के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी,नगर पालिका परिषद मंडला की टीम के सामूहिक सहयोग से मिलकर स्थानीय रपटा घाट में नीचे घाटों में जमी काई को साफ किया एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी में रखे हुए पत्थरों को समेट कर मेड़ बनाई जिससे नदी में स्नान करने आ रहे नागरिकों को असुविधा नहीं हो एवं पानी का बहाव भी व्यवस्थित बना रहे इसके साथ ही नागरिकों के द्वारा घाटों में जगह-जगह रखी हुई भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां को समेट कर एक जगह एकत्रित किया गया, इस अभियान में नगर पालिका परिषद की टीम,वृक्षारोपण समिति,समाज सेवी एवं जिले के प्रबुद्ध नागरिक पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहे और इस अभियान में श्रमदान करके सहयोग किया,घाटों की सफाई के साथ-साथ यहां आ रहे लोगों को भी गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी के सहयोग से मां नर्मदा के घाटों में साफ सफाई रहे इसके लिए अपेक्षा की गई, बताया गया कि मां नर्मदा के घाटों की स्वच्छता के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, इसके लिए सभी स्थानीय नागरिकों से श्रमदान के सहयोग के लिए अपेक्षा की गई।