वैश्य महासम्मेलन का पारिवारिक मिलन समारोह (पिकनिक) का हुआ आयोजन
सबने हनुमान चालीसा पाठ और पौधारोपण किया
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला तहसील इकाई द्वारा दिनांक 27 दिसंबर, शुक्रवार को मंडला तहसील इकाई के आजीवन सदस्यों की धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल सूर्यकुण्ड धाम में सभी सदस्य पदाधिकारी का पारिवारिक मिलन समारोह (पिकनिक) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रसिद्ध और सिद्ध हनुमान मंदिर में सबने हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात उसी परिसर में सबने पौधारोपण किया उसके बाद सभी सदस्यों का परिचय हुआ और सामूहिक पारिवारिक पारंपरिक सात्विक भोजन का आनन्द लिया गया । प्रदेश अध्यक्ष जी का मानना है सामूहिक पारिवारिक भोजन हमेशा रिश्तों को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए पिकनिक के आयोजन का बड़ा महत्व हमारे संगठन में हमेशा से रहा है। इसके बाद महिला अध्यक्ष अनीता गोयल के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें सबने मिलकर सहभागिता की विजयी प्रथम द्वितीय और तृतीय सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। आज के कार्यक्रम में उपस्थित आजीवन सदस्यों को नए वर्ष 2025 का केलेंडर वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम के आयोजक सोमिल रावत के बेहतरीन प्रबंधन के लिए सबने तारीफ की।मुख्य पदाधिकारी में संभाग अध्यक्ष अशोक गोयल जी, जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल जी,जिलाध्यक्ष नितिन राय, संभाग महामंत्री रंजीत कछवाहा, मंडला तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोनी, बब्बल खरया, संरक्षक सुधीर कसार, विनोद गुप्ता, महिला इकाई से अनीता गोयल जी, ममता चौरसिया, रश्मि सोनी,अनीता राय, सरोज अग्रवाल, मोना जैन,श्रद्धा तपा, हेमलता जैन,श्रीमती गुप्ता, ममता सराफ, सीमा अग्रवाल आयुषी रावत एवं अन्य पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित हुए।