मंडला पुलिस की प्रभावी कार्रवाई_अवैध शराब के साथ सेंट्रो कार जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
रेवांचल टाईम्स – पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक डॉ.जयसिंह यादव द्वारा गठित टीम आज द्वारा दिनांक 20.12.2025 को बड़ी कार्रवाई की गई।
*घटना क्रम*
थाना महाराजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्रे रंग की सेंट्रो कार अवैध शराब लेकर घंसौर की ओर से आ रही है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। इसी दौरान *सेंट्रो कार क्रमांक MH 02 BT 7221* को रोकने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा त्वरित घेराबंदी कर वाहन रोका गया।
वाहन में सवार एक व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति चालक सीट पर मौजूद था। गवाहों की उपस्थिति में विधिवत तलाशी पंचनामा की कार्रवाई की गई।
*गिरफ्तार आरोपी*
1= पंकज कुमार परते, पिता सुद्धुलाल परते, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम हर्राटीकर, थाना मोहगांव, जिला मंडला
2= हिमेश ठाकुर, पिता विजयकिशोर ठाकुर, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम मुगदरा, थाना बम्हनी, जिला मंडला
*जप्त सामान*
कुल शराब: 61 लीटर 800एमएल
कुल कीमत: ₹39,100/-
सेंट्रो कार क्र.MH 02 BT 7221(अनुमानित कीमत ₹1,50,000/-)
उक्त जप्ती कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। थाना महाराजपुर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*विशेष भूमिका*
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुर के मार्गदर्शन में उनि. बी.आर. मेश्राम, सउनि. रमेश पाल, प्र.आर. विजय, आर. अमित गरयार, सुंदर भलावी, शिवा नाविक, संदीप पूसाम, प्रशांत अवस्थी, हरिदास बिंझिया एवं मनोहर धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।