मजदूर और किसानों को भेदभाव से बचाने हिंद मजदूर किसान पंचायत ने लिया फैसला

_रिपटाघाट में शनिवार को हुई जिला इकाई की बैठक_

22

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, रिपटा घाट में शनिवार को संपन्न हुई हिंद मजदूर किसान पंचायत इकाई मण्डला की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। जिनमें जिले के संगठित व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों और छोटे-बड़े किसानों के साथ चल रहे भेदभाव से बचाने का निर्णय प्रमुख है‌।जिला मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ने बताया है,कि रिपटा घाट नर्मदा तट पर टीन शेड में हिंद मजदूर किसान पंचायत इकाई मण्डला की बैठक शनिवार 20 दिसंबर को संपन्न हुई। जिसमें मजदूर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार और भेदभाव से बचाने के अलावा गांव-गांव तक संगठन के विस्तार का निर्णय लिया गया है‌। महासचिव पी.डी. खैरवार ने बताया है,कि जिले में मजदूरों और किसानों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है।जिस पर काबू पाने में शासन-प्रशासन असक्षम साबित हो रहा है।अब हिंद मजदूर किसान पंचायत एक-एक मजदूर किसानों के साथ होने वाले भेदभाव को चिन्हित करके उन पर काम करेगा।जिला अध्यक्ष बी.डी. विनंजय ने कहा कि इस पंचायत का गठन सभी ग्रामपंचायतों तक किया जा रहा है‌। मण्डला ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया पटैल का कहना है,कि हर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को उनके वाजिब हक से कोई हस्तक्षेप न करे इस पर हम काम कर रहे हैं। नारायण गंज ब्लाक अध्यक्ष अरविंद बैरागी ने कहा कि शासन-प्रशासन मजदूर किसानों के विकास पर उदासीनता बरत रहे हैं, जिससे मजदूर किसान पीड़ित चल रहे हैं। कानूनी सलाहकार अधिवक्ता धर्मेंद्र धार्या ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मजदूर किसान के हित में न्यायालय की शरण भी लेने संगठन तत्पर है।
वही नारायणगंज ब्लाक अध्यक्ष अरविंद बैरागी, नैनपुर ब्लाक अध्यक्ष आनंद पटैल, बिछिया ब्लाक अध्यक्ष किशोर तेकाम, उपाध्यक्ष सुमन सिंह तेकाम, सचिव प्रेम सिंह कुलस्ते, खटोला पंचायत अध्यक्ष नंदेश्वर मरावी, घुघरी ब्लाक अध्यक्ष सरस्वती मरावी, मोहगांव ब्लाक अध्यक्ष सुनैना धूमकेती,निवास ब्लाक अध्यक्ष दुलीचंद मार्को, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.