महाराजपुर नर्मदा संगम संतोषी माता घाट से अर्पित की गई नर्मदा जी को चुनरी
नर्मदा जी की भव्य चुनरी यात्रा में श्रद्धा के साथ शामिल हुए श्रद्धालु
संगम के संतोषी माता घाट में आयोजित हुई पंच – चौकी महा आरती।
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला महाराजपुर नर्मदा संगम के संतोषी माता घाट से पूरी श्रद्धा आस्था और विश्वास के साथ मां नर्मदा जी की भव्य चुनरी यात्रा निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए चुनरी यात्रा के दौरान जगह-जगह स्थानीय नागरिकों नर्मदा भक्तों ने चुनरी यात्रा का स्वागत पूजन आरती कर भेंट चढ़ाई मां नर्मदा जी के जय घोष के साथ आकर्षक झांकी बैंड बाजे की धार्मिक संगीत के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए संगम तट पहुंची यहां बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं के साथ मां नर्मदा जी को चुनरी भेंट किया, नर्मदा जी के दोनों तट के बीच अर्पित चुनरी के इस श्रद्धा के पल को देख कर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
महाराजपुर संतोषी माता घाट संगम में हुई पंच चौकी महा आरती।
मां नर्मदा जी के प्रगटोत्सव के अवसर पर मां नर्मदा तीर्थ संगम के संतोषी माता घाट में पंच चौकी महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं नर्मदा भक्त शामिल हुए इस अवसर पर खीर एवं खिचड़ी भंडारे के रूप में वितरित की गई।
