डॉक्टर नदारद, चपरासी कर रहे इलाज…..मरीजों की जान जोखिम में

62

रेवांचल टाइम्स | मंडला, भुआ बिछियासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुआ बिछिया की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ माने जाने वाले इस केंद्र में इन दिनों डॉक्टरों की मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के चलते मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, केंद्र में अक्सर चिकित्सक समय पर उपलब्ध नहीं रहते, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति में अब चपरासी तक ड्रेसिंग और इंजेक्शन लगाने जैसे कार्यों को अंजाम देने लगे हैं।

बीती रात की एक तस्वीर ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी। तस्वीर में प्यून अंकुश वंशकार एक महिला की ड्रेसिंग करते नजर आ रहा है। यह न केवल स्वास्थ्य मानकों का खुला उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।

एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यालय स्तर के अस्पतालों की यह स्थिति यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि गांव-देहात में मरीजों की हालत कैसी होगी। शायद इसी कारण झोलाछाप डॉक्टरों का साम्राज्य गांव-गांव में फल-फूल रहा है।

 

स्थानीय लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर लापरवाही का संज्ञान ले और जिम्मेदार अधिकारियों एवं डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि आमजन को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:55