मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आगजनी से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए
मंडला 8 अप्रैल 2025
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सोमवार को मंडला जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलगी के पोषक ग्राम खारी में आगजनी से फसल हानि होने की खबर मिलने पर खेतों में पहुंची और किसानों को उनकी फसल हानि का मुआवजा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेतों में आग लगने से किसानों की फसल हानि एक दुःखद घटना है। जिसकी भरपाई करना असंभव है, लेकिन किसानों की इस दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। किसानों की हुई इस हानि का सर्वे कर उन्हें पूरा-पूरा मुआवजा दिया जायेगा और आगजनी के कारणों की जांच भी कराई जायेगी, जिससे किसानों के खेत में हुई आगजनी के कारणों का पता चल सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार बम्हनी वृत श्री हीरालाल तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला श्री विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
