मंडला – महिष्मति घाट में नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया

16

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – त्वादिय पाद पंकज नमामि देवी नर्मदे निरंजन आज मंडला की पावन भूमि माहिष्मती नगरी में मां नर्मदा का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोलाश के साथ मनाया गया जिसमें सुबह के समय मंडला कलेक्ट के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने आस्था की डुबकी लगाई और पूजन अर्चन कर मां नर्मदा को भोग लगाया गया, वही भक्ति गानों के द्वारा जगह-जगह झांकियां मां नर्मदा की निकाली गई जिसमें मां नर्मदा जी की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित कर पूजन अर्चन। के साथ। पूरे नगर में भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात मां भगवती को नर्मदा के घाटों पर लाया गया , जिसमे मां नर्मदा की प्रतिमाओं को पानी की धाराओं के बीचो-बीच स्थापित किया गया साथ ही साथ भक्तों के द्वारा जगह-जगह विभिन्न प्रकार के भंडारों का आयोजन किया गया कहीं पर पुलाव तो कहीं पर पूरी सब्जी कहीं पर हवा तो कहीं पर पोहा कहीं पर भजिया पकोड़े आदि प्रसाद के रूप में भक्तों के द्वारा श्रद्धालुओं को वितरित किए गए जहां पर लाखों की संख्या में नर्मदा तट पर लोगों के द्वारा श्रद्धा भाव से मन पतीत पावनी मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के द्वारा मां से आशीर्वाद प्राप्त किया गया वही बिंझिया दुर्गा मंदिर से झंडा यात्रा निकाली गई जो मां नर्मदा को अर्पित किया गया और झंडे को मां नर्मदा के बीच टापू मे स्थित किया गया ,साथ ही साथ मां नर्मदा तट के किनारे पंच महाचौकी आरती भी की गई और आतिशबाजी की गई जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा दिनभर दर्शन के लिए लोगों का ताता लगा रहा इससे यह मंडला नगर धार्मिक नगरी के रूप में नजर आ रहा है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:39