सुडगाँव में ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन मंडला “ए” टीम ने फाइनल मैच में अपना परचम लहरा कर मैंच को अपने नाम किया
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गाँव के सार्वजनिक मंच सुड़गांव के प्रांगण में वाॅलीबाल प्रतियोगिता गत दिनों से शुभारंभ किया गया था। जिसमें 24 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना खेल का प्रर्दशन किया। जिसमें दो टीमों ने फाइनल मैच में पहुँचे जो सुड़गाँव टीम और मंडला “ए” टीम के बीच खेला गया। मंडला “ए” टीम ने फाइनल मैच में अपना परचम लहरा कर मैंच को अपने नाम कर लिया। ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम,जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी व अन्य अतिथियों के उपस्थिती में फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। फाइनल मैच सुडगाँव टीम और मंडला “ए” टीम के बीच खेला गया जिसमें मंडला “ए” टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को अपना नाम कर लिया और मंचासीन अतिथियों से आशीर्वाद प्राप्त किये। ग्रामीण वाॅलीबाल मैंच समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले टीमों को नगद राशि पुरुष्कार स्वरुप एवं शील्ड देकर पुष्प हारों से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के दौरान जनप्रतिनिधि सहित समिति के समस्त सदस्य व ग्रामवासी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।