परिक्षेत्र बम्हनी के अन्तर्गत मृत अवस्था में मिला वन्यजीव तेन्दुआ के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की गई
मंडला 24 जनवरी 2025
वन मण्डलाधिकारी पश्चिम (सा.) वनमण्डल मंडला श्री नित्यानंद (एल) ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को एक वन्यजीव तेन्दुआ के मृत्यु की घटना, जिसका स्थल वन भूमि कक्ष क्रमांक आर.एफ. 364 बीट पौंड़ी ’अ’ वन परिक्षेत्र बम्हनी (सामान्य) के अन्तर्गत प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि तेन्दुआ की उम्र अनुमानित 7 वर्ष की है, जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वायड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. संदीप अग्रवाल वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक कान्हा टाइगर रिजर्व, डॉ. आर.एन. मुरमुदे पशु चिकित्सा शल्यज्ञ मण्डला, डॉ. निवेदिता कुशराम पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नैनपुर के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है। वन्यजीव तेन्दुआ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह/भस्मीकरण की कार्यवाही श्री कमल अरोरा वन संरक्षक मध्य वनवृत्त जबलपुर, श्रीमति ऋषिभा सिंह नेताम वन मण्डलाधिकारी पूर्व सामान्य वनमण्डल मण्डला, श्री श्रीराम सूत्रकार उप वनमण्डलाधिकारी महाराजपुर, श्री मुकेश पटैल उप वनमण्डलाधिकारी निवास, श्री प्रतीश पखाले भा.व.से. प्रभारी व न परिक्षेत्र अधिकारी मण्डला, श्री अभिषेक झरवड़े सहायक वन संरक्षक (प्रशिक्षु), श्री अर्पित जैन सहायक वन संरक्षक (प्रशिक्षु), श्री अजय कुमार बकौड़े वन परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी (सा.), पूजा राणा नायब तहसीलदार चिरईडोंगरी, सरपंच ग्राम पंचायत टाटरी, श्री मोहन उईके, एनटीसीए प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गई। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।