शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

4

रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के निर्देशन में एवं डॉक्टर ज्योति सिंह भारतीय ज्ञान परंपरा की नोडल अधिकारी के संयोजन में तथा समिति के सदस्य डॉ संजीव सिंह डॉ लक्ष्मी सिंह राजपूत डॉ निखत खान कुमारी रिया अवधवाल की व्यवस्थापन में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया संगोष्ठी का विषय था “बालिकाओं के अधिकार :प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य “इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें डॉ. राजेश मास्तकर ने बालिकाओं के अधिकार के बारे में तथा प्राचीन समय में और वर्तमान समय में महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की, श्री वरिष्ठ प्राध्यापक श्री एमके बघेल के द्वारा भी बाबा साहब अंबेडकर जी ने महिलाओं की स्वतंत्रता और शिक्षा पर जो कार्य किया उस पर अपने विचार रखें, प्राचार्य के द्वारा बालिकाओं के अधिकार पर अपने विचार रखे l इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने भी भाग लिया जिसमें सुषमा परते, और पंकज साहेब ने अपने विचार व्यक्त किए lमंच का संचालन डॉ ज्योति सिंह ने किया l संगोष्ठी मे महाविद्यालय से प्रोफेसर एम के बघेल, डॉ के जे एस उर्वेती,डॉ राम सिंह धुर्वे ,डॉ कुलभूषण रजक, श्री रविंन चौहान, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती डॉ निखत खान डॉ लक्ष्मी सिंह राजपूत डॉ नवल सिंह लोधी,रिया अवधवल, डॉ संजीव सिंह,श्रीमती रश्मि जैन,श्री मति शिवांगी राय,देवेंद्र गोठरिया,मनीष साहू,अमित यादव, विनोद ठाकुर,मानसिंह मराबी,श्री रमेश चौहान,कुसुम मराबी,सुधा कमरे,श्री राहुल विश्वकर्मा उपस्तिथि थे l

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.